Coronavirus in India: देश में 24 घंटे में 18,653 नए केस, 507 की मौत, कुल मामले 5.85 लाख के पार
हाईलाइट
- देश में 24 घंटे में 18,653 नए केस, 507 की मौत
- कोरोना के कुल मामले 5 लाख 85 हजार के पार
भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.85 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 18,653 नए केस सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 5 लाख 85 हजार 493 हो गए हैं। इसमें से 17,400 की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लाख 47 हजार 979 मरीज ठीक भी हुए हैं। ऐक्टिव केस की संख्या 2 लाख 20 हजार 114 है।
कोई टिप्पणी नहीं: