Breaking

India-China Dispute: पैंगोंग लेक के फिंगर 4-5 के बीच चीन की दावेदारी, लगाया 80 मीटर लंबा साइनेज

हाईलाइट

  •  पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो के उत्तरी तट पर 8-किलोमीटर के क्षेत्र में पीएलए का कब्जा
  •  चीन ने इसे अपनी भूमि बताने के लिए यहां बड़ा साइनेज बनाया
  •  फिंगर-4 और फिंग -5 के बीच स्थित यह साइनेज 80 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा है

पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो के उत्तरी तट पर 8-किलोमीटर के क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अपना कब्जा जताने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। चीन ने अब इसे अपनी भूमि बताने के लिए यहां बड़ा साइनेज बनाया है। फिंगर-4 और फिंग -5 के बीच स्थित यह साइनेज 80 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा है जिसमें मेंडेरियन सिंबल और चीन का मैप है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि सैटेलाइट के जरिए ये आसानी से दिख सकें। चीन की इस हरकत से साफ है कि बैठकों के बावजूद पीछे हटने में उसकी बिल्कुल भी दिल्चस्पी नहीं है और वह इस इलाके पर पूरी तरह से अपना कब्जा जमाना चाहता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/pla-puts-up-signage-china-map-on-bank-of-pangong-lake-to-claim-it-as-chinese-land-140573

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.