Explained: क्या परमानेंटली बैन हो जाएंगे ये 59 ऐप्स, चाइनीज कंपनियों को इसका कितना नुकसान होगा?
लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल को लेकर भारत और चीन आमने सामने हैं। ऐसे में सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है। सरकार के आदेश के बाद गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर पर बैन किए गए ऐप डाउनलोड करने के लिए मौजूद नहीं हैं लेकिन जिन स्मार्टफोन यूजर्स के पास ये ऐप पहले से डाउनलोडेड है वो इसे चला पा रहे हैं। इन सभी ऐप में सबसे ज्यादा पॉपुलर टिक टॉक है जिसके भारत में करोड़ों यूजर्स हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सरकार पूरी तरह से इन एप्स पर बैन लगा सकती है? क्या ये बैन परमानेंट होगा और इस बैन का कितना असर चाइनीज कंपनियों पर पड़ेगा? आइए इसे समझने की कोशिश करते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें –
https://www.bhaskarhindi.com/technology/news/why-indian-government-decides-to-ban-59-chinese-apps-140359
https://www.bhaskarhindi.com/technology/news/why-indian-government-decides-to-ban-59-chinese-apps-140359
कोई टिप्पणी नहीं: