उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में बनती है 7 अलग-अलग तरह की चाय, जानते हैं उनके फायदे

डिजिटल डेस्क। बारिश की जमीन पर पड़ती है घरों से चाय की महक आने लगती है। वक्त कुछ भी हो रहा है अगर बारिश हो रही हो तो चाय को को मना नहीं करता। कुछ लोग आदतन चाय सिर्फ दो ही बार पीते हैं लेकिन कुछ लोग चाय की चुस्की कितनी भी बार ले सकते है। बहुत से लोगों की फेवरिट ड्रिंक में से एक होती है चाय। कुछ लोगों की तो दिन की शुरूआत ही चाय से होती है, लेकिन क्या आप जानते है चाय कितनी तरह की होती है और उनके क्या फायदे होते हैं? आज हम आपको बता रहे हैं कश्मीरी कहवा से लेकर बम्बई की कटिंग चाय पीने के फायदों के बारे में जो इम्यून सिस्टम को दुरुस्त रखने के साथ ही मूड को भी फ्रेश करती है।

1/7कश्मीरी कहवा
ये चाय सूखे मेवे, दालचीनी और ताजा मसालों को मिलाकर बनाई जाती है। मॉनसून का मजा बढ़ाने वाली ये चाय आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। इसके अलावा इसका सेवन आपको बारिश में होने वाली बीमारियों से भी बचाता है।

2/7सुलेमानी चाय
सुलेमानी चाय काफी हद तक ब्लैक टी की तरह ही होती है। स्ट्रेस दूर होने के साथ ही इम्यूनिटी को भी बेहतर करती है। इसे दूध के साथ या फिर दूध के बगैर भी पी सकते हैं। बारिश के दिनों में एंटीबैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से खुद को बचाने के लिए नीम और नींबू से बनी इस चाय का सेवन किया जाता है। ये पेट के कीड़ों को भी मारती है।

3/7मैंगो ग्रीन टी
मॉनसून में स्वस्थ रहने के लिए आप अपनी सुबह की शुरुआत मैंगो ग्रीन टी के साथ कर सकते हैं। विटमिन ए, बी और सी के गुणों से भरपूर यह चाय आपको दिल के रोग और छोटी-मोटी हेल्थ प्रॉब्लम्स से दूर रखती है।

4/7दरबारी कहवा
पारंपरिक मसालों से तैयार की जाने वाली यह चाय एंटी-एंजिग ड्रिंक की तरह काम करती है। इसका सेवन कलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने के साथ वजन घटाने में भी मदद करता है। इसके साथ ही इस चाय को पीने से आप सर्दी-खांसी से भी बचे रहते हैं।

5/7नीम और नींबू से बनी चाय
एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर इस चाय का सेवन आपको हर मौसम में दुरुस्त रखता है। इसके अलावा इससे पेट में कीड़े होने की समस्या, हार्टबर्न, कब्ज, हार्ट डिसीज और कैंसर का खतरा भी नहीं होता।

6/7रोज डिलाइट
स्वाद में टेस्टी होने के साथ-साथ इस चाय का सेवन न सिर्फ आपके पाचन तंत्र को मजबूत करती है बल्कि इससे आप दिल से संबंधित बीमारियों से भी बचे रहते हैं। इतना ही नहीं इस चाय का सेवन त्वचा को भी हैल्दी और ग्लोइंग रखता है।

7/7कटिंग चाय
कटिंग चाय में पड़ने वाली अदरक, सौंफ और दालचीनी आपको कई बीमारियों से बचाती है। इसके अलावा इस चाय को पीने से आपकी पेट से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं: