Breaking

उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में बनती है 7 अलग-अलग तरह की चाय, जानते हैं उनके फायदे

उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में बनती है 7 अलग-अलग तरह की चाय, जानते हैं उनके फायदे


डिजिटल डेस्क। बारिश की जमीन पर पड़ती है घरों से चाय की महक आने लगती है। वक्त कुछ भी हो रहा है अगर बारिश हो रही हो तो चाय को को मना नहीं करता। कुछ लोग आदतन चाय सिर्फ दो ही बार पीते हैं लेकिन कुछ लोग चाय की चुस्की कितनी भी बार ले सकते है। बहुत से लोगों की फेवरिट ड्रिंक में से एक होती है चाय। कुछ लोगों की तो दिन की शुरूआत ही चाय से होती है, लेकिन क्या आप जानते है चाय कितनी तरह की होती है और उनके क्या फायदे होते हैं? आज हम आपको बता रहे हैं कश्मीरी कहवा से लेकर बम्बई की कटिंग चाय पीने के फायदों के बारे में जो इम्यून सिस्टम को दुरुस्त रखने के साथ ही मूड को भी फ्रेश करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.