Akash ambani wedding,आकाश श्लोका की शादी में दिग्गज अभिनेत्री रेखा दिखी कुछ खास अंदाज में

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी शुक्रवार शाम श्लोका मेहता संग शादी के बंधन में बंध गए। इस शादी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। साथ ही कई टॉप कारोबारी, बिजनेसमैन, ग्लोबल लीडर और पॉलिटिशियन मुंबई पहुंचे। यह पूरी शादी राधा कृष्ण थीम पर बेस्ड थी।

शादी पूरी तरह से ग्लैमरस नजर आ रही थी, क्योंकि बॉलीवुड सितारों ने इस शादी में खासा रंग जमाया हुआ था। जहां आकाश अंबानी और श्र्लोका मेहता की ग्रैंड वेडिंग पार्टी में अक्षय कुमार भी अपनी पत्नी ट्वविंकल खन्ना के साथ पहुंचे, इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं। पार्टी में एंट्री के वक्त अक्षय और ट्विंकल की एटरनल ब्यूटी रेखा से मुलाकात हुई।

अक्षय को देखते ही रेखा काफी खुश दिखाई दी गयीं और उनसे हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया। तीनों को साथ में बातचीत करते हुए देखा गया। उन्होंने साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं।

इस खास मौके पर दिग्गज अभिनेत्री रेखा का खास अंदाज देखने को मिला। वह ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी में कहर ढा रहा थीं। भारी साड़ी के साथ उन्होंने गले में सेट डाल रखा था। हाथों में भरी चूड़िया, कानों में बड़े एयररिंग, बालों में गजरा और मांग टीके में वो बेहद खूबसूरत लग रह थीं। पार्टी में सदाबहार ब्यूटी रेखा का लुक सभी पर हावी रहा।

ब्लैक थ्री पीस सूट में अक्षय कुमार काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं ट्विंकल सिल्वर अनारकली सूट में खूबसूरत दिखीं।

अक्षय कुमार और रेखा 1996 में आई फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में साथ काम कर चुके हैं। दोनों को पहली बार इसी फिल्म में स्क्रन पर एक साथ देखा गया था। हालांकि अब रेखा फिल्मों में नजर नहीं आती, लेकिन तब भी वे सुर्खियों में बनी रहती हैं। रेखा को अक्सर पार्टी, इवेंट और अवॉर्ड नाइट्स में देखा जाता है।

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का सेलीब्रेशन 11 मार्च को भी जारी रहेगा, जिसमें दूसरा ग्रांड रिसेप्शन होगा। खबरों के मुताबिक रिसेप्शन के विभिन्न कार्यक्रमों में दुनियाभर के 150 कलाकार शामिल होंगे।
Source: Bhaskarhindi.com
कोई टिप्पणी नहीं: