प्रधानमन्त्री ने चार साल के कामों का हिसाब दिया काशी को
NEWS HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीएचयू के एंफीथियेटर ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया
- 600 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात
- बीएचयू में क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान, वैदिक विज्ञान केंद्र और अटल इंक्यूबेशन सेंटर का भी शिलान्यास किया
दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी बीएचयू के एंफीथियेटर ग्राउंड में पहुंचे। पीएम मोदी ने यहाँ जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही 600 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण भी किया। पीएम मोदी प्रधानमंत्री ने वाराणसी को आईपीडीएस, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के दो उपकेंद्रों का लोकार्पण कर वाराणसी के लोगों को तोहफा दिया। साथ ही बीएचयू में क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान, वैदिक विज्ञान केंद्र और अटल इंक्यूबेशन सेंटर का भी शिलान्यास भी किया।
काशी में पीएम मोदी ने कहा...
काशी में पीएम मोदी ने कहा...
हर-हर महादेव के जयकारे के साथ पीएम मोदी ने वाराणसी की जनता को संबोधित करते हुए कहा, विकास के कार्य बनारस शहर ही नहीं बल्कि आसपास के गांव से भी जुड़े हैं इनमें बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाएं तो हैं ही साथ ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय भी है। हम काशी में जो भी बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं वो उसकी परंपराओं को संजोते हुए उसकी पौराणिकता को बचाते हुए कर रहे हैं। चार वर्ष पहले जब काशीवासी बदलाव के इस संकल्प को लेके चले थे तब और आज में अंतर साफ दिखता है। मुझे संतोष है कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से हम काशी को विकास दे रहे हैं। काशी को भोले के भरोसे छोड़ दिया गया था। तब बाबा विश्ववनाथ के आशीर्वाद से मैनें ठाना था कि काशी को चौतरफा विकास में बदलना है। मुझे याद है सांसद बनने से पहले भी जब मैं यहां आता तो शहरभर में बिजली के तारों को लटकते देख सोचता था कि कब बनारस को इससे मुक्ति मिले। आज एक यहां और विद्युत केन्द्र का शिलान्यास किया गया है। इससे कम वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा। सरकार की प्राथमिकता वाराणसी को वर्ल्ड क्लास इंफ्राक्टचर से जोड़ने की है। आज काशी एलईडी की रोशनी से जगमगा रही है। एलईडी से रोशनी तो हुई है आप लोगों के जीवन में भी रोशनी आई है। चार वर्ष पहले जब वो काशी आया था और जब काशी का विस्तार होते दिख रहा है। सालों से यहां रिंगरोड की बात की जारही थी। जो फाइलों में ही दबी थी। पहले की सरकार ने इस काम में गति नहीं आने दी। जैसे ही आप सब ने योगी जी की सरकार बनाई तबसे ये काम बहुत तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। रेल से काशी आने वालों को अब स्टेशन पर ही नई काशी की तस्वीर नजर आती है। इसके अलावा वाराणसी को छपरा और इलाहाबाद से जोड़ने के ट्रैक की डबलिंग का काम चल रहा है। वाराणसी से नई दिल्ली, वडोदरा और पटना जाने के लिए महामना जैसी ट्रेनें चलाई गई हैं। शी में ट्रैफिक व्यवस्था को इंटिग्रेट किया जा रहा है। इंटिग्रेटिड कमांड सेंटर के जरिए शहर की सभी सुविधाओं पर पर नजर रखी जाएगी। काशी में सड़क और रेल के बाद जल परिवहन का नेटवर्क बढ़ाया जाएगा
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी अपना 68 वां जन्मदिन मनाने के लिए सोमवार शाम वाराणसी पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नरउर प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान पीएम मोदी और बच्चों के साथ सवाल-जवाब का सिलसिला चला और बाहर मैदान में भी बच्चों के बीच पीएम मोदी ने अपने बचपन के अनुभव भी बच्चों के साथ बांटे। पीएम ने बच्चों को आगे बढ़ने की नसीहत दी और कहा कि जिन्दगी में आने वाली परेशानियों से कभी न घबराएं। पीएम मोदी स्कूल की लाइब्रेरी में भी गए। पीएम ने बच्चों को ग्रीटिंग कार्ड्स दिए। बच्चों ने बतौर रिटर्न गिफ्ट के तौर पर स्टेशनरी का सामान, बैग और सोलर लैंप दिए।इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।
Source: Bhaskarhindi.com
कोई टिप्पणी नहीं: