Asia Cup: भारतीय टीम हांगकांग के खिलाफ आज खेलेगी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला
NEWS HIGHLIGHTS
- भारतीय टीम आज खेलेगी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला
- हांगकांग के खिलाफ है भारत का पहला मैच
- भारतीय टीम की कल पाक से भिड़ंत
भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत आज यानी मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ करने वाली है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को इस टूर्नामेंट में आराम दिया गया है। विराट की जगह रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। हांलाकि भारतीय टीम हांगकांग के खिलाफ इस मुकाबले में कुछ प्रयोग कर सकती है जिसका फायदा उसे बुधवार को पाक के खिलाफ होने वाले मुकाबले में होगा।

रोहित पर सबकी नजर
इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा पर सबकी नजरें होंगी। विराट की गैरमौजूदगी में रोहित को भारतीय टीम को सधी हुई शुरुआत देना होगी ताकि बड़ें मैचों मे मिडिल ऑडर्र पर दबाव कम हो। वहीं रोहित पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि पूर्व कप्तान एमएस धोनी का अनुभव मैदान पर उनकी मदद करेगा। इससे पहले रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2017 में श्रीलंका को उसी के घर में वन डे और टी-20 सीरीज में हराया था।

ये हो सकता है भारत का बल्लेबाजी क्रम
इस टूर्नामेंट में विराट के स्थान यानी की पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने लोकेश राहुल या अंबाती रायडू उतर सकते हैं। वहीं पारी की शुरूआत रोहित शर्मा और शिखर धवन करेंगे, चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक और पांचवे नंबर पर धोनी उतर सकते हैं।

पाक ने दी थी हांगकांग को शिकस्त
हांगकांग की टीम टूर्नामेंट का अपना पहला मैच पाक से हार चुकी है, पाक ने हांगकांग को इस मुकाबले में 8 विकेट से हराया था। हांगकांग की टीम पाक के खिलाफ 37.1 ओवर में केवल 116 रन बनाकर ढेर हो गई थी, पाक की टीम ने जरूरी रन 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 23.4 ओवरों में बना लिए थे।

गांगुली ने कहा जीतेगा भारत
दिग्गज क्रिकेटर और दुनिया के बेहतरीन कप्तानों मे शुमार सौरव गांगुली ने एशिया कप में भारत की जीत की भविष्यवाणी कर दी है। दादा ने कहा कि मुझे रोहित की कप्तानी पर पूरा भरोसा है, उन्होने कप्तान के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम सीमित ओवरों के खेल में सर्वश्रेष्ठ टीम है। वहीं पाक के खिलाफ मैच को लेकर गांगुली ने कहा कि पाक की टीम का यूएई में अच्छा रिकॉर्ड रहा है पर भारतीय टीम को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दादा ने कहा कि भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है पर उसे अच्छे खेल का प्रदर्शन करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं: