इन बॉलीवुड डीवाज से सीखें सिंपल साड़ी को ग्लैमरस लुक देने का तरीका

डिजिटल डेस्क । आजकल इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेसेज का क्रेज काफी बढ़ गया है। कुर्ता, सलवार-कमीज और शरारा का मॉडर्न फॉर्म प्लाजो खूब पसंद किया जा रहा है। किसी भी भारतीय एक्ट्रेस को देखें तो वो भी आपको ज्यादातर मौकों पर इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज में नजर आ ही जाएंगी। इंडो-वेस्टर्न के साथ ही एक्ट्रेस कई मौकों पर साड़ी में भी स्पॉट हुई हैं। लाइट फंक्शन को साड़ी से किस तरह से खास बनाना है, कोई इन बॉलीवुड बालाओं से सीखे और किसी खास मौके को एक सिंपल सी साड़ी से एलीगेंट बनाने की कला भी इन डीवाज को खूब आता है। ये महीना सावन का है जिसमें कई तीज-त्यौहार आते हैं और अब रक्षाबंधन भी दूर नहीं हैं। अगर आप इन त्यौहारों या उसके अलावा भी आप खास दिखना चाहती हैं तो इन आदाकाराओं से सिंपल साड़ी वियरिंग टिप्स जरूर ले सकती हैं। चलिए एक नजर डाल लेते हैं एक्ट्रेस के साड़ी फैशन पर, इनके प्लेन साड़ी के पहने के तरीकों से आप पार्टी या ऑफिस में ग्लैमरस लुक कैरी कर सकती हैं।

1/4तमन्ना भाटिया
अगर आप ऑफिस गोइंग महिला भी है तो भी आपके लिए सिंपल प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज पहनने का आप्शन है। इसमें एक तो आप कम्फर्टेबल महसूस करेंगी और दूसरा गर्मी भी कम लगेगी। ऐसे लुक में आप कर तमिल और बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के लुक को फॉलो कर सकती हैं। बस आपको एक सिंपल साड़ी पर फुल स्लीव और हाईनेक के ब्लाउज के साथ इसे वीयर करना होगा।

2/4मौनी रॉय
लोगों को वैसे इस बारिश के मौसम में हमेशा से लाइट कलर ही पसंद आते हैं, लेकिन अगर आप लोगों से थोड़ा डिफरेंट नजर आना चाहती हैं तो आप अपने च्वाइस में डार्क रंगों को प्राथमिकता दें। इससे आप सबसे अलग भी दिखेंगी और ट्रेंडिग भी दिखेंगी। इस मामले में आप एक्ट्रेस मौनी रॉय को फॉलो कर सकती हैं। प्लेन डार्क साड़ी के साथ इम्बॉयडरी वर्क ब्लाउज भी पहना जा सकता है। इसके लिए शिल्पा का ब्लैक साड़ी में हॉफ नेट ब्लाउज स्टाइल देख सकती हैं। आप इसे ऐसे वियर कर सकती है।

3/4हल्के और कम एम्ब्रॉयडरी वाली ही साड़ी
अब बात करते हैं साड़ी के फैब्रिक की तो आपको यह बात सबसे पहले समझना होगा की बारिश के मौसम में हल्के और कम एम्ब्रॉयडरी वाली ही साड़ी पहनें। वैसे प्लेन साड़ियों के साथ हैवी ब्लाउज पहनना न भूले। हैवी ब्लाउज आपको हैवी लुक देगा। जो आपकी सेक्सी फिगर पर खूब जमेगा।

4/4सोनम कपूर
सोनम कपूर का प्लेन साड़ी फुल नेट स्लीव ब्लाउज स्टाइल आपकी प्लेन साड़ी पर खूब जंचेगा। हैवी लुक देने के लिए हॉफ स्लीव ब्लाउज के साथ कैरी किया है, आप इसे पीछे से गोल डिजाइन दें सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं: