बॉलीवुड एक्ट्रेस नो मेकअप लुक को दे रहीं बढ़ावा, आप भी जानिए मेकअप नहीं करने के फायदे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म एक्ट्रेसेस के लिए सबसे जरूरी होता है अच्छा और खूबसूरत दिखना। बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज सिर्फ फिल्मों और शोज में ही नहीं बल्कि छोटे से छोटे इवेंट में भी इसे मेटेंन करती आई हैं। उन्हें बिना मेकअप देख लिया जाना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं होता है। हालांकि धीरे-धीरे हरदम मेकअप में बने रहने वाला ये ट्रेंड कम हो रहा है। सोशल मीडिया के इस दौर में ये लीडिंग एक्ट्रेसेस अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट अपने फैंस और फॉलोअर्स को देती हैं और इस दौरान वो हमेशा मेकअप में नहीं रह सकतीं।
ऐसे में अब फिल्म स्टार्स ने खुद ही कुछ चीजों के लिए पहल की है और वो कॉन्फीडेंटली अपनी रूटीन लाइफ फैंस के साथ शेयर करते हैं। चाहे सोते समय की पिक्चर हो या मौज-मस्ती करते हुए कोई तस्वीर, आपको उनकी हर अपडेट मिल जाएगी। इसी कड़ी में हीरोइन्स भी अब अपनी बिना मेकअप की तस्वीरें शेयर करने लगी हैं। इतना ही नहीं तस्वीरों के अलावा भी वो एयरपोर्ट या जिम के बाहर बिना मेकअप के नजर आ जाती हैं। मेकअप से आपकी खूबसूरती में चार चांद लगते हैं, लेकिन मेकअप ना करने के भी कई फायदे होते हैं। शायद इन्हीं फायदों के बारे में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पता चल गया है और वो मेकअप कम करना पसंद करने लगीं हैं। एक्ट्रेसेस को देखकर अब उनकी फैन्स भी मेकअप को अवाइड करने लगीं हैं। आइए हम भी जान लेते हैं मेकअप ना करने फायदों के बारे में और साथ में ये भी जानेंगे कि आखिर मेकअप से नुकसान क्या होते हैं।
ऐसे में अब फिल्म स्टार्स ने खुद ही कुछ चीजों के लिए पहल की है और वो कॉन्फीडेंटली अपनी रूटीन लाइफ फैंस के साथ शेयर करते हैं। चाहे सोते समय की पिक्चर हो या मौज-मस्ती करते हुए कोई तस्वीर, आपको उनकी हर अपडेट मिल जाएगी। इसी कड़ी में हीरोइन्स भी अब अपनी बिना मेकअप की तस्वीरें शेयर करने लगी हैं। इतना ही नहीं तस्वीरों के अलावा भी वो एयरपोर्ट या जिम के बाहर बिना मेकअप के नजर आ जाती हैं। मेकअप से आपकी खूबसूरती में चार चांद लगते हैं, लेकिन मेकअप ना करने के भी कई फायदे होते हैं। शायद इन्हीं फायदों के बारे में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को पता चल गया है और वो मेकअप कम करना पसंद करने लगीं हैं। एक्ट्रेसेस को देखकर अब उनकी फैन्स भी मेकअप को अवाइड करने लगीं हैं। आइए हम भी जान लेते हैं मेकअप ना करने फायदों के बारे में और साथ में ये भी जानेंगे कि आखिर मेकअप से नुकसान क्या होते हैं।

मेकअप ना करने के फायदे
- आपको बता दें मेकअप कम या ना करने के आपकी स्किन खतरनाक कैमिकल्स से बचती है।
- मेकअप ना करने से पोर्स बंद नहीं होते।
- मानसून में उमस बढ़ने से स्किन चिपचिपी रहती है। इससे स्किन पर लगा मेकअप पोर्स में चला जाता है और त्वचा को सांस लेने में दिक्कत होती है। इसका नतीजा होता है एक्ने और फिर पिंपल्स।
- अगर आप मेकअप लगाने की शौकीन हो तो चेहरे को उमस और पसीने से बचाएं, अगर ऐसा ना कर पाएं तो गर्मी के कुछ महीनों के लिए मेकअप को कम या फिर बाय-बाय कर दें।

मेकअप करने के नुकसान
जल्दी बूढ़ा होना
आप बूढ़ी दिख सकती हैं। मेकअप में मौजूद पिगमेंट व अन्य कण बैक्टीरिया एवं प्रदूषित हवा के साथ मिल जाते हैं। अतः ये आपकी त्वचा के कोलेजन को नुकसान पहुंचाते हैं तथा नई एवं नाश हुई त्वचा कोशिकाओं को विकसित होने से रोकते हैं। जिस वजह से आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ सकती हैं।

पोर्स फोसिल्स बढ़ जाते है
रोजाना चेहर पर मेकअप लगाने से आपकी त्वचा के पोर्स फोसिल्स का आकार बढ़ सकता है। इन बड़े पोर्स फोसिल्स में मेकअप का अंश रह जाता है जो बैक्टीरिया के साथ मिलकर मुँहासों का कारण बनते हैं।

आंखों में खुजली या जलन
अपनी गोल व मोटी आंखों को आकर्षक बनाने के लिए लगाया गया मेकअप आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। मेकअप में मौजूद रसायन से आंख पर अल्सर या आंखों में खुजली या जलन महसूस हो सकती है। इसलिए मेकअप को नियमित रूप से नहीं बल्कि जरूरत अनुसार इस्तेमाल करें।

पलकों का झड़ना
पलकों पर नियमित रूप से मस्कारा लगाने पर पलकें झड़ सकती हैं? पलकों को खूबसूरत बनाने के लिए आप जिस सौन्दर्य-उत्पाद का इस्तेमाल कर रही हैं वह कुछ देर बाद आपना विकट रूप दिखाएगा। इसका खामियाजा आपको झड़ती हुई पलकों के साथ चुकाना होगा।
होंठो के प्राकृतिक रंग को छीनना
बाजार में मौजूद रंग-बिरंगे शेड्स को आजमाकर आप अपने होंठो को निखारती हैं। लेकिन चौबीसों घंटे आपके होंठो पर मौजूद लिपस्टिक आपके होंठो के प्राकृतिक रंग को छीन सकती है। लिपस्टिक से आपके गुलाबी होंठ काले पड़ सकते हैं। होंठो पर लिपस्टिक के बजाय कोई लिप बाम या प्रकृतिक उत्पाद लगाएं।
झुर्रियां आना
नियमित रूप से चेहरे पर फाउंडेशन लगाने पर चेहरे पर झुर्रियां पड़ सकती हैं तथा इसके निशान सबसे पहले चेहरी की संवेदनशील त्वचा पर नज़र आएंगे। झुर्रियों के कारण आप बूढी नज़र आएंगी और इसका श्रेय मेकअप को जाता है! अतः, मेकअप को लेकर ज्यादा उत्साहित ना हो।

स्कीन लूज होना
हमारी त्वचा में मौजूद लचक इसे जवां बनाए रहती है, लेकिन मेकअप इन लचक बनाए रखने वाले ऊतकों को नाश कर देता है। जिस वजह से आपकी स्कीन लूज होने लगती है और आप बूढी नजर आती हैं। इसलिए, मेकअप को रोज नहीं बल्कि कभी-कबार लगाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: