Breaking

एस्सार को अयोग्य घोषित करने पर आर्सेलर मित्तल ने लगाई NCLT से गुहार

एस्सार को अयोग्य घोषित करने पर आर्सेलर मित्तल ने लगाई NCLT से गुहार


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । एस्सार स्टील को खरीदने की होड़ अब निर्णायक दौर में पहुंच गई है। एस्सार के लिए फाइनल बिडर्स में शामिल आर्सेलर मित्तल ने रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल की ओर से उसकी शुरुआती बिड को अयोग्य करार देने के फैसले को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की अहमदाबाद बेंच में चुनौती दी है। रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने 23 मार्च को आर्सेलर मित्तल की बिड को अयोग्य कर दिया था। इससे पहले एस्सार की एक अन्य फाइनल बिडर न्यूमेटल ने भी अपनी बिड अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ NCLT में याचिका दायर की थी। न्यूनेटल रूस के VTB बैंक की अगुवाई वाला एक कंसोर्शियम है।

आर्सेलर मित्तल ने बताया, 'हमें एस्सार के लिए अपनी बिड के अयोग्य होने की जानकारी 23 मार्च को मिली थी। इसका कारण स्टॉक एक्सचेंज पर आर्सेलर मित्तल का तकनीकी रूप से अभी भी प्रमोटर होना था, जबकि हमने एस्सार के लिए अपना ऑफर देने से पहले अपनी शेयरहोल्डिंग बेच दी थी।' 

एस्सार की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने कंपनी को खरीदने के लिए पहले एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) दे चुके सभी पक्षों से नई बिड मंगाई हैं और इसके लिए 2 अप्रैल की समयसीमा तय की गई है। इन संभावित बायर्स में टाटा स्टील, निप्पॉन, SSG कैपिटल और वेदांता रिसोर्सेज के अलावा आर्सेलर मित्तल और न्यूमेटल शामिल हैं। 

नई बिडिंग के समाप्त होने से पहले स्थिति को स्पष्ट करने के लिए NCLT ने न्यूमेटल की याचिका पर सुनवाई 4 अप्रैल से खिसकाकर 27 मार्च कर दी है। आर्सेलर मित्तल ने सोमवार को कहा कि उसे विश्वास है कि एस्सार स्टील इंडिया के लिए उसकी 12 फरवरी को दी गई मजबूत और प्रतिस्पर्धी बिड पूरी तरह योग्य है और इस वजह से रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल को उसे कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स के सामने रखना चाहिए। 

आर्सेलर मित्तल ने न्यूमेटल के साथ मिलकर एस्सार स्टील के लिए बोली लगाई थी। लेकिन एस्सार स्टील के प्रमोटर की कुछ और कंपनियों में भी हिस्सेदारी है, जिनमें आर्सेलर मित्तल और न्यूमेटल भी हिस्सेदार थे। इसी क्रॉस-होल्डिंग के आधार पर एस्सार के सीओसी ने आर्सेलर मित्तल और न्यूमेटल की बोली खारिज कर दी। गौरतलब है कि एस्सार में दोबारा बोली लगाने के लिए ही आर्सेलर मित्तल ने उत्तम गल्वा की प्रमोटरशिप पिछले दिनों छोड़ दी थी।

Source: Bhaskarhindi.com

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.