Breaking

लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का करें इस्तेमाल, होंगे इतने सारे फायदे

लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का करें इस्तेमाल, होंगे इतने सारे फायदे 

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अक्सर लोग सीढ़ियों की बजाय लिफ्ट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें कम मेहनत लगती है। लेकिन ये थोड़ी सी मेहनत आपको दिन भर के लिए एनर्जेटिक और एक्टिव रख सकती है। बार-बार सीढ़ियां चढ़ना-उतरना आपकी बॉडी को टोन करने में मदद करता है। इतना ही नहीं इससे आप बिना योग किए और जिम जाए बिना ही फिट रह सकते हैं।

Related image

इस तरह से टोन होती है बॉडी 
जब भी आप सीढ़ियां चढ़ते हैं तो आपके क्वाड्रिसेप्स, हेमस्ट्रिंग्स और काल्व्स टोन होते हैं। ये उन लोगों के लिए बेहत फायदेमंद है जिन लोगों को दिन भर ऑफिस में बैठकर काम करना पड़ता है।  

Image result for stairs good exercise

तेजी से कैलोरीज होंगी बर्न 
जब भी आप गुरुत्वाकर्षण के अपोजिट जाते हैं तो शरीर को उतनी ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, इसी वजह से कैलोरीज ज्यादा मात्रा में बर्न होती है। एक शोध के अनुसार एक व्यक्ति जॉगिंग की तुलना में सीढ़ियां चढ़कर अधिक कैलोरीज बर्न कर सकता है। 

Related image

एक्सरसाइज का सबसे आसान तरीका
सीढ़ियां चढ़ने के लिए आपको कोई जिम या योगा मेट की जरूरत नहीं होती। आप कहीं पर भी इस एक्सरसाइज को कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर ऑफिस की लिफ्ट या घर की बिल्डिंग की लिफ्ट का उपयोग न करते हुए सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

Image result for office stairs

सीढ़ियां चढ़ने से तनाव रहता है दूर 
इस एक्सरसाइज से आपके शरीर में एंडोर्फिन तेजी से बढ़ता है जो तनाव को कम करने में मदद करता है। सीढ़ियां चढ़ना-उतरना एक वर्कआउट जैसा ही है जिसके लिए आपको अलग से जिम या योग के लिए समय निकालने की जरूरत नहीं है। इसे आप अपने दैनिक काम करने के दौरान ही कर सकते हैं।  

Related image

दिल की बीमारियां रहेंगी दूर  
सीढ़ियां चढ़ना कार्डिओ एक्सरसाइज का काम करता है और दिल का दौरा पड़ने का खतरा भी कम करता है। इसे करने से आप कई रोगो से दूर रहते हैं और अपने आप को एक्टिव महसूस करते हैं।

Source: Bhaskarhindi.com

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.