Tokyo Olympic 2020 Live: मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला मेडल, वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर मेडल
भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में वेटलिफ्टिंग- मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। मीराबाई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्नैच में 87 किलोग्राम भार उठाया। वहीं क्लीन एंड जर्क में मीराबाई चानू ने 115 किलोग्राम का भार उठाकर भारत के लिए मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। इस तरह वह भारत की ओर से वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।मीराबाई ने 202 के कुल वजन के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। क्लीन एंड जर्क के आखिरी प्रयास में मीराबाई ने 117 किलोग्राम का भार उठाने की कोशिश की थी, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं। हालांकि उनके इस प्रयास ने सिल्वर मेडल दिलाकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/sports/news/tokyo-olympic-2020mirabai-win-silver-medal-for-india-in-weightlifting-at-tokyo-olympics-2020-274619
कोई टिप्पणी नहीं: