शिल्पा शेट्टी का गाना "चुरा के दिल मेरा" रिलीज, एक्ट्रेस को आई अक्षय कुमार की याद
शिल्पा शेट्टी का फिल्म "हंगामा 2" का मोस्ट अवेटेड गाना 'चुरा के दिल मेरा 2.0' रिलीज हो गया है। इस गाने को दर्शकों की तरफ से पहले की तरफ रिस्पांस नहीं मिला लेकिन, मिला-जुला रिएक्शन जरुर सामने आ रहा है। हालांकि, एक बार फिर इस गाने के जरिए शिल्पा की तारीफ की जा रही है। हालांकि, गाने को देखकर फैंस के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी भी अक्षय कुमार को याद कर रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/shilpa-shetty-new-song-chura-ke-dil-mera-2-is-out-267587

कोई टिप्पणी नहीं: