Opening Bell: भारी गिरावट पर खुला बाजार, सेंसेक्स 533 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (19 जुलाई, सोमवार) भारी गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 533.07 अंक यानी कि 1.00 फीसदी नीचे 52,606.99 के स्तर पर खुला।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/opening-bell-market-opened-on-decline-sensex-fell-by-533-points-nifty-also-slipped-272499
कोई टिप्पणी नहीं: