मुंबई में हाई एलर्ट: पाकिस्तान से फोन पर ताज होटल में 26/11 जैसे हमले की धमकी, होटल और तटीय इलाकों की सुरक्षा बढ़ाई
हाईलाइट
- धमकी भरे कॉल के बाद मुंबई पुलिस ने ताज होटल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली
- होटल के कर्मचारी को दिया वॉट्सऐप नंबर
- 26/11 हमले में 166 लोग मारे गए थे
मुंबई के ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पाकिस्तान से ताज होटल में फोन कर ये धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए होटल की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा पुलिस ने आसपास के तटीय इलाकों में भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। फोन पर व्यक्ति ने कहा कि कराची स्टॉक एक्सचेंज में हुआ आतंकी हमला सभी ने देखा, अब ताज होटल में 26/11 जैसा हमला एक बार फिर होगा। जानकारी के अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सुल्तान बताया है। उसने होटल के कर्मचारी को अपना वॉट्सऐप नंबर भी दिया है। पुलिस अब कॉलर की डिटेल निकाल रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/threatened-call-to-blow-up-mumbais-taj-hotel-from-pakistan-increased-hotel-security-140325
कोई टिप्पणी नहीं: