Breaking

क्रिकेट: कोहली का फ्लिप फ्लॉप से शूज तक का सफर, सोशल मीडिया पर पोस्ट की दशक की कंपेरिजन फोटो

 

हाईलाइट

  •  विराट कोहली ने शुक्रवार को अपने दशक की एक कंपेरिजन फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की
  •  कोहली ने इस दशक का अंत 5,775 इंटरनेशनल रन और किसी और की तुलना में सबसे अधिक 22 इंटरनेशनल शतकों के साथ किया

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को अपने दशक की एक कंपेरिजन फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। पहली फोटो में कोहली हाथों में फ्लिप फ्लॉप के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह एक जोड़ी प्यूमा शूज हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं। कोहली ने फोटो पोस्ट कर उसे कैप्शन दिया, दशक की शुरूआत फ्लिप फ्लॉप के साथ हुई, अब दशक के अंत में हम यहां तक पहुंच गए हैं @Pumacricket!"।

आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/indian-cricket-team-captain-virat-kohli-shares-decade-comparison-pictures-101703

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.