Breaking

महाराष्ट्र : जब राज्य में चल रहा था सत्ता को लेकर घमासान, 300 किसानों ने की आत्महत्या

 

हाईलाइट

  •  महाराष्ट्र में नवंबर में किसान आत्महत्याओं के 300 मामले सामने आए
  •  अक्टूबर में बेमौसम बारिश ने राज्य में लगभग 70% खरीफ की फसल को नष्ट कर दिया
  •  राजस्व विभाग की ओर से जारी किए गए नए आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है

महाराष्ट्र में पिछले साल नवंबर में जब सत्ता हासिल करने को लेकर घमासान छिड़ा था उस वक्त किसान आत्महत्याओं के 300 मामले सामने आए। चार साल में ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले 2015 में एक महीने में किसान आत्महत्याओं के 300 से ज्यादा मामले देखें गए थे। अक्टूबर में बेमौसम बारिश ने राज्य में लगभग 70% खरीफ की फसल को नष्ट कर दिया। राजस्व विभाग की ओर से जारी किए गए नए आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है।

आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/300-maharashtra-farmers-killed-selves-in-november-while-parties-jostled-for-power-101659

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.