Breaking

सावन सोमवार और सोम प्रदोष व्रत का संयोग, ऐसे करें पूजा




सावन माह में भगवान शिव की भक्ति का अत्यधिक महत्व माना गया है और इस माह में सोमवार के दिन को खास माना गया है। लेकिन आज सावन का दूसरा सोमवार और भी अधिक खास हो गया है। दरअसल इस दिन प्रदोष व्रत भी है, ऐसे में सावन सोमवार और प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है।

बता दें कि और शास्त्रों में प्रदोष व्रत भगवान शिव की विशेष कृपा पाने का दिन है। वहीं जो प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ता है उसे सोम प्रदोष कहा जाता है। सोम प्रदोष का व्रत करके मन की शांति के साथ साथ भविष्य में उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद भी भगवान शिव देते है।

आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/coincidence-of-sawan-monday-and-som-pradosh-fast-do-such-worship-77115

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.