Breaking

Asian junior badminton c'ship: भारत की दो जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

Asian junior badminton c'ship: भारत की दो जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

हाईलाइट

  • मेंस और विमेंस की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची
  • मेंस डबल्स में इशान-विष्णु की जोड़ी ने थाईलैंड के मेडी-मक्कासिथोर्न को 21-14, 24-26, 21-16 से हराया

एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का दूसरा दिन गुरवार को भारत के लिए अच्छा रहा। मेंस और विमेंस की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं हैं। मिक्स डबल्स कैटेगरी में मालविका बंसोद और मैइसराम मेइराबा को हार का सामना करना पड़ा। मेंस डबल्स कैटेगरी में इशान भटनागर और विष्णु वर्धन गौड़ की जोड़ी ने थाईलैंड के थानवीन मेडी और रत्कापोल मक्कासिथोर्न की जोड़ी को 52 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 24-26, 21-16 से हराया।

आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/asian-junior-badminton-championship-2019-indias-two-pairs-in-quarter-finals-74881

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.