Bajaj Urbanite इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ स्पॉट, जल्द हो सकता है लॉन्च

हाईलाइट
- कंपनी का प्रीमियम स्कूटर होगा Bajaj Urbanite इलेक्ट्रिक
- इस साल के अंत या 2020 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है
- Bajaj Urbanite इलेक्ट्रिक स्कूटर रेट्रो डिजाइन पर आधारित है
वाहन निर्माता कंपनियां अब लगातार अपने आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ध्यान दे रही हैं। ऐसे में आए दिन विभिन्न कंपनियों के नए मॉडल की जानकारी सामने आती रहती हैं। फिलहाल देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर चर्चाओं में है, जिसके जरिए कंपनी एक बार फिर से स्कूटर सेग्मेंट में वापसी करने जा रही है। खबर है कि कंपनी अपने नए ब्रांड Urbanite को इस साल के अंत या 2020 की शुरुआत में लॉन्च करेगी।
बता दें कि कुछ महीनो पहले कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने मीडिया को दिए अपने एक बयान में कहा था कि, नया ब्रांड Urbanite भारतीय स्कूटर बाजार में Tesla की तरह होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि बजाज का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रीमियम होगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/bajaj-urbanite-electric-scooter-happened-spot-may-be-launch-soon-68982
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/bajaj-urbanite-electric-scooter-happened-spot-may-be-launch-soon-68982
कोई टिप्पणी नहीं: