Live India vs Australia 5th ODI: पांचवां वनडे आज, भारतीय टीम की नजर सीरीज जीतने पर

NEWS HIGHLIGHTS
- पांच मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर
- मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे होगा
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। पांच मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर हैं। दोनों टीमों की नजर अब इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। दिल्ली के इस मैदान में भारतीय टीम हमेशा ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ती आई है। इस मैदान में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अब तक 4 वनडे खेले हैं, जिसमें से 3 भारत ने जीते हैं। पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड देखें तो टीम इंडिया ने यहां 7 मैच खेले और 5 में जीत हासिल की है। इनमें से एक मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुआ, तो एक में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल में अब तक भारत में वनडे सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया भारत की धरती पर वनडे सीरीज जीतना चाहेगी।
यह मैच भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के लिए बड़ा मैच बन गया है जहां उन्हें अपनी विशेषता को दोबारा हासिल करना होगा। कोहली ने पिछले मैच में युजवेंद्र चहल को मौका दिया था जो 10 ओवरों में 80 रन खा गए थे। इस मैच में कोहली उन्हें बनाए रखते हैं या फिर रवींद्र जडेजा वापस आते हैं, यह देखना होगा।
यह मैच भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह के लिए बड़ा मैच बन गया है जहां उन्हें अपनी विशेषता को दोबारा हासिल करना होगा। कोहली ने पिछले मैच में युजवेंद्र चहल को मौका दिया था जो 10 ओवरों में 80 रन खा गए थे। इस मैच में कोहली उन्हें बनाए रखते हैं या फिर रवींद्र जडेजा वापस आते हैं, यह देखना होगा।
गेंदबाजी के अलावा भारत की बल्लेबाजी भी दिक्कत में रही है। विराट कोहली को छोड़कर टीम का कोई और बल्लेबाज अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा सका है। शिखर धवन ने जरूर बीते मैच में शतक जमाया था। रोहित ने भी 95 रनों की पारी खेली थी, लेकिन यह दोनों निरंतरता की कमी से जूझ रहे हैं। वहीं टीम का मध्यक्रम बिना महेंद्र सिंह धोनी के कमजोर लग रहा है।
नंबर-4 की समस्या भारत के लिए बनी हुई है। मोहाली में कोहली ने रायडू को बाहर बैठा कर लोकेश राहुल को खिलाया था। राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे जबकि कोहली ने चौथे स्थान पर बल्लेबाजी की थी। यह प्रयोग हालांकि सफल नहीं रहा था क्योंकि राहुल तीसरे नंबर पर चल नहीं पाए थे। इस मैच में कोहली क्या करते हैं, यह देखना होगा। केदार जाधव से जरूर कोहली अंत में टीम को संभालने की उम्मीद कर सकते हैं।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज अपने आप को समझने वाली साबित हुई है। मेजबान टीम ने जिस तरह की प्रतिस्पर्धा इस सीरीज में दिखाई है वह अपने घर में भी नहीं दिखा पाई थी। टीम ने खेल के हर विभाग में भारत को कड़ी चुनौती दी है। उसका काम हालांकि खत्म नहीं हुआ है। अगर वह आखिरी मैच में जीत सीरीज अपने नाम कर लेती है तो यह उसके लिए इतिहास होगा। भारत अपने घर में 2015-16 के बाद से कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारा है। तब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को वनडे सीरीज में मात दी थी।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा।
Source: https://www.bhaskarhindi.com/news/india-vs-australia-5th-odi-live-cricket-score-live-commentary-live-updates-62388
कोई टिप्पणी नहीं: