Birthday Special:आमिर के वे दमदार किरदार, जिन्होंने बनाया उन्हें 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट खान अब तक अपनी फिल्मों में कई तरह के किरदार निभा चुके हैं। उनका हर किरदार दर्शकों के दिल और दिमाग पर छाप छोड़ देता है। जिसके चलते दर्शक उनके हर किरदार को फॉलो करने लगते हैं। वह भले ही उनका फना या गजनी वाला हेयर स्टाइल हो, या फिर उनका लुक। इतना ही नहीं उनके डॉयलाग भी दर्शकों को इतने पसंद आते है कि उनका जिक्र वह अपनी निजी जिंदगी में करने लगते हैं। जैसे थ्री इडियट का 'आल इज वेल' वाला डायलॉग और पीके में उनके द्वारा बोले गए भोजपुरी के कई डायलॉग दर्शकों को काफी पसंद आए थे। 14 मार्च 1965 को मुबंई में जन्मे आमिर, आज अपना 54 वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे एक फिल्मी परिवार से ताल्लुख रखते हैं। उनके पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता थे, जबकि उनके चाचा नासिर हुसैन एक फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक निर्देशक भी थे। फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल दे चुके आमिर बचपन से ही फिल्मी दुनिया में काम करना चाहते थे। साल 2003 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मा श्री और 2010 में पद्मा भूषण दिया गया। आमिर के 35 साल के फिल्मी कॅरियर में जाने उनके दमदार किरदार के बारे में।

बॉलीवुड की एंटरटेनिंग फिल्मों में से एक 'अंदाज अपना अपना' 1994 में आई थी। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। इस फिल्म में आमिर का नाम 'अमर' था। 90 के दशक में इस फिल्म ने पांच करोड़ का बिजनेस किया था। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक्त यह बॉक्स आफिस पर अच्छा कमाल नहीं कर सकी थी, लेकिन बाद में इस फिल्म ने अच्छी कमाई की। फिल्म में आमिर और सलमान साथ में थे। आमिर इसमें भोपाल के लड़के के रोल में थे। इस कॉमेडी रोमांटिक फिल्म में आमिर ने दर्शकों को खूब हसाया।

आमिर की फिल्मों का जिक्र हो और 'राजा हिंदुस्तानी' का नाम शामिल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। यह फिल्म 1996 में आई थी। इस फिल्म में आमिर एक टैक्सी ड्राइवर के रूप में थे। फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर थी। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। उस समय इस फिल्म ने 43 करोड़ की कमाई की थी। यह कमाई उस दौर के हिसाब से बड़ी रकम थी।

सिर्फ हीरो ही नहीं टपोरी के रोल में भी आमिर का कोई जवाब नहीं। फिल्म 'गुलाम' में उन्होंने सिद्धार्थ मराठे नाम के एक टपोरी का किरदार निभाया था। यह फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म उस साल की जबरदस्त हिट साबित हुई। जिसके चलते आमिर को बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया।

रेहान कादरी का नाम तो याद ही होगा आपको। 2006 में आई फिल्म 'फना' में आमिर ने रेहान कादरी नाम का ही किरदार निभाया था। उनके साथ फिल्म में काजोल थी। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर अच्छी कमाई की थी।

साल 2006 में आई फिल्म 'रंग दे बसंती' में आमिर एक अलग ही लुक में दिखे। फिल्म में आमिर ने दलजीत सिंह डीजे का रोल किया। वहीं फिल्म के बीच बीच में चंद्रशेखर आजाद का किरदार निभाते भी नजर आए। यह फिल्म भी बॉक्स आफिस पर जबरदस्त हिट रही। खासकर उनकी फिल्म का गाना अपनी तो पाठशाला...दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया।

फिल्म 'तारे जमीन पर' ने दर्शकों के मन पर अलग छाप छोड़ी। इस फिल्म के बाद लोग अपने बच्चे को समझने की। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आमिर खुद ही थे। फिल्म में आमिर ने एक ऐसे बच्चे का रोल निभाया जो स्पेशल चाइल्ड बच्चे को समझता है और उसे प्रमोट भी करता है। फिल्म में उनका नाम राम शंकर निकुंभ था।

साल 2008 में आई मिस्ट्री ड्रामा फिल्म 'गजनी' में आमिर ने फिर एक अनोका कमाल कर दिखाया। फिल्म में आमिर डबल कैरेक्टर में दिखाई दिए। साथ ही वे बिजनेस मैन संजय सिंघानिया बने। जिसे बाद में शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस हो जाता है। इस फिल्म में आमिर ने सिक्स पैक्स बना कर सबको हैरान कर दिया।

राजू हिरानी की सुपरहिट फिल्म '3 इडियट' में आमिर ने काफी मेहनत की थी। साल 2009 में आई इस फिल्म ने आमिर ने 44 साल की उम्र में उन्होंने 22 साल के लड़के का रोल निभाया था। खुद की उम्र से आधा दिखने के लिए उन्होंने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कराया। फिल्म ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय तमाम पुरस्कार जीते। इस फिल्म में आमिर ने रैंचो यानी रंछोड़ दास चांचड़ का किरदार निभाया था।

विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म धूम 3 में आमिर ने डबल रोल निभाया। साल 2013 में आई फिल्म में आमिर साहिर और समर खान के किरदार में थे। अपने दोनों ही रोल में आमिर ने जबरदस्त एक्टिंग की।

फिल्म पीके जो साल 2014 में आई थी। इस फिल्म में अपना लोहा मनवा कर आमिर ने बता दिया कि स्टारडम पाना आसान नहीं है। फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग और अपनी भोजपुरी भाषा के चलते आमिर ने खूब तारीफें बटोरीं। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा भी थी।
Source: Bhaskarhindi.com
कोई टिप्पणी नहीं: