Australia vs India 2nd Test day-1 LIVE: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 210/4, हनुमा विहारी ने हैरिस को पवेलियन लौटाया

NEWS HIGHLIGHTS
- रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव और हनुमा विहारी को मिली जगह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज पर्थ में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस और एरॉन फिंच ने शानदार अर्धशतक लगाए। फिंच अर्धशतक पूरा करने के बाद 50 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए। हैरिस 70 उस्मान ख्वाजा 5 और पीटर हैंडस्कॉम्ब 7 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे। वहीं शॉन मार्श 24 और ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, हनुमा विहारी और ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट झटके।
इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। चोटिल रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में उमेश यादव और हनुमा विहारी को शामिल किया गया है। भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज ईशांत, बुमराह, शमी और उमेश के साथ उतरी है।
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत (अंतिम 11) : केएल राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया (अंतिम 11) : टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरॉन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड
Source: https://www.bhaskarhindi.com/news/australia-vs-india-2nd-test-live-cricket-score-live-commentary-live-updates-54933
कोई टिप्पणी नहीं: