मणिकर्णिका से अंकिता लोखंडे की आई पहली तस्वीर, झलकारी बाई के किरदार में आएंगी नजर
कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड मूवी मणिकर्णिका का सभी को बेसब्री से इंतजार है। टीजर में कंगना के तेवर देख फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ा गया है। फिल्म का ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इससे पहले फिल्म के एक और मुख्य किरदार की पहली तस्वीर जारी की गई है। ये तस्वीर है अंकिता लोखंडे की, जो फिल्म में झलकारी बाई की किरदार निभा रहीं हैं। अंकिता इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में भी डेब्यू कर रहीं हैं। फिल्म में बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत रानी लक्ष्मी बाई के किरदार में नजर आएंगी। इस बीच फिल्म में झलकारी बाई का किरदार निभा रहीं अंकिता की सेट से 2 फोटो सामने आई है। फोटो में झलकारी बाई बनीं अंकिता युद्ध के लिए तैयार दिख रही हैं। वहीं दूसरी फोटो में अंकिता घोड़े पर सवार दिखाई दे रही हैं। झलकारी बाई रानी लक्ष्मी बाई की सेना की एक दमदार योद्धा रही हैं। बाद में वो रानी की दोस्त और सलाहकार भी बन जाती हैं। झलकारी बाई की बहादुरी के कई किस्से हैं और रानी लक्ष्मीबाई की तरह ही उनकी भी मूर्तियां बनीं। जो फिल्म में दिखाया जाएगा।

अभी कुछ दिनों पहले ही मणिकर्णिका का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर में झांसी की रानी के रूप में कंगना रनौत का एक निडर और साहसी रूप नजर आया। फिल्म में झांसी की रानी के रूप में कंगना के क्या तेवर और दांव-पेंच होंगे, ये इस टीजर से साफ जाहिर हो गया। फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का निर्देशन क्रिश ने किया है। वहीं फिल्म की कहानी केवी विजयेंद्र ने लिखी है। इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ने तलवारबाजी से लेकर घुड़सवारी तक कई चीजों को सीखा है। वो अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई के बचपन से लेकर शादी और अंग्रजों से जंग तक की कहानी दिखाई जाएगी। खास बात यह है कि कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' और इमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' के साथ रिलीज होगी।
Source: Bhaskarhindi.com
कोई टिप्पणी नहीं: