Breaking

15 अगस्त स्पेशल : आजादी की लड़ाई से जुड़ी इन तस्वीरों को देखना चाहेंगे आप

15 अगस्त स्पेशल : आजादी की लड़ाई से जुड़ी इन तस्वीरों को देखना चाहेंगे आप

NEWS HIGHLIGHTS

  •  क्रांतिकारियों से जुड़े कई अहम दस्तावेज देशभर के म्यूजियम में रखे हुए हैं।
  •  भारत और पाकिस्तान के बीच सामान बंटवारे को लेकर काफी तनाव था।
  •  उस समय भारत और पाकिस्तान के लोग अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को नहीं मानते थे।


डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन कई ऐसे मसले थे, जिनका सुलझना बाकी था। मसलन, भारत के साथ ही आजाद हुए पाकिस्तान के बीच सामान बंटवारे को लेकर काफी तनाव था। भारत और पाकिस्तान का एक ही पासपोर्ट, जिसके कारण उस समय अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर का कोई महत्व नहीं था। इसके अलावा देश को आजाद कराने में अपनी प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों से जुड़े कई ऐसे दस्तावेज हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता है। ये दस्तावेज या तो किसी म्यूजियम में रखे हुए हैं या वीर क्रांतिकारियों के परिजनों ने इन्हें सहेजकर रखा है। आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ दस्तावेजों के बारे में।
Photo Credit :  India History Pic

Source: Bhaskarhindi.com

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.