Breaking

इंडिया में लॉन्च हुआ Apple iPad (2018), जानें क्या है खास

इंडिया में लॉन्च हुआ Apple iPad (2018), जानें क्या है खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने मंगलवार को शिकागो में नया 9.7 इंच वाला आईपैड लॉन्च किया। इसे iPad (2018) नाम दिया गया है। iPad (2018) की कीमत पिछले बजट मॉडल जितनी ही है। खास बात यह है कि यह ऐप्पल पेंसिल स्टाइलस सपोर्ट करता है, जिसने साल 2015 में iPad Pro के साथ दस्तक दी थी। दरअसल, ऐप्पल ने यह कदम, यूएस एजुकेशन में 'दबदबा' कामय कर चुके गूगल को टक्कर देने के लिए उठाया है। गूगल की क्रोमबुक और सस्ते विंडोज लैपटॉप की बाजार में जबरदस्त डिमांड है। iPad (2018) की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने कीनोट, नंबर्स और पेजेस जैसे ऐप के नए वर्जन उतारे हैं। इसी इवेंट में कंपनी ने Everyone Can Create curriculum जैसे एजुकेशन प्रोग्राम की भी शुरुआत की है।

Apple iPad (2018) भारत में लॉन्च, जानें क्या है खास


अब आते हैं iPad (2018) पर। यूएस में स्कूलों के लिए नए आईपैड की कीमत $299 (तकरीबन 19,400 रुपये) है। अन्य ग्राहक इसे $329 (तकरीबन 21,300 रुपये) में खरीद सकते हैं। यह कीमत कंपनी के पिछले 9.7 इंच वाले आईपैड से मेल खाती है। भारत में भी यह कीमत पिछले जेनरेशन जितनी ही है। 32 जीबी वाले iPad (2018) वाई-फाई मॉडल की कीमत 28,000 रुपये होगी, जबकि सेल्युलर सेवा से लैस इसी आईपैड की कीमत 38,600 रुपये है। ऐप्पल पेंसिल को अलग से 7,600 रुपये देकर खरीदना होगा। साथ ही आईपैड के स्मार्ट कवर की कीमत 3,400 रुपये होगी।

ipad
iPad (2018) में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें एफ/2.4 अपर्चर है। साथ ही 1.2 मेगापिक्सल का फेसटाइम एचडी फ्रंट कैमरा है। यह 4जी एलटीई (सिर्फ वाई-फाई+सेल्युलर मॉडल में) सपोर्ट करता है। ब्लूटूथ और ए-जीपीएस भी इस मॉडल में यूजर को मिलेगा। प्रमुख सेंसर के साथ इसमें टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में दिया गया है। इसके अलावा ऐप्पल ने शिक्षकों के लिए 'स्कूलवर्क' नाम से एक ऐप भी उतारा है, जो असाइनमेंट आदि में उनके और छात्रों के बीच मददगार साबित होगा। ऐप्पल ने घोषणा की है कि शिक्षकों और स्टूडेंट को 200 जीबी का मुफ्त आईक्लाउड स्टोरेज 5 जीबी तक मिलेगा।   

iPad (2018) की उपलब्धता की बात करें तो इसके ऑर्डर मंगलवार से शुरू हो चुके हैं। कहा गया है कि भारत समेत 25 देशों के स्टोर में यह इस सप्ताह से लेकर अप्रैल महीने तक उपलब्ध करवा दिया जाएगा। वहीं, दक्षिण कोरिया समेत कुछ क्षेत्रों में इसकी दस्तक मई तक होने की संभावना है।

Source: Bhaskarhindi.com

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.